ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरपांच जगहों पर बनाए जाएंगे स्थायी चेक पोस्ट

पांच जगहों पर बनाए जाएंगे स्थायी चेक पोस्ट

मुंगेर | नगर संवाददाता

पांच जगहों पर बनाए जाएंगे स्थायी चेक पोस्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 10 Mar 2019 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कमिश्नर पंकज कुमार पाल ने हिंदुस्तान में शनिवार को प्रकाशित खबर दो जगहों पर बनाना होगा चेकपोस्ट की खबर पर संज्ञान लेते हुए जिले के पांच जगहों हारपुर, संग्रामपुर, घोरघाट, हेमजापुर और असरगंज में स्थायी तौर पर सीसीटीवी से लैस चेक पोस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए संबंधित एसडीओ को सभी विभागों से संपर्क स्थापित कर स्थाई चेकपोस्ट में अधिकारी व जवानों के लिए मूलभूत सुविधा और कमरे के निर्माण कराने का निर्देश दिया है। चेक पोस्ट में मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस बल के जवान को भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। प्रतिनियुक्त जवानों को दो माह के अंतराल पर बदलने का निर्देश दिया गया। चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी की निगरानी एसडीओ व डीएसपी के साथ ही कमिश्नर व डीआईजी भी करेंगे। जिला खनन पदाधिकारी को संग्रामपुर चेक पोस्ट पर कमिश्नर के अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। जिले में ओवरलोड बालू वाहन से लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त व डीआईजी मनु महराज ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय में डीएम राजेश मीणा, एसपी गौरव मंगला व अन्य पदाधिकारियों के साथ ओवरलोडिंग और अवैध बालू पर रोक लगाने के लिए संयुक्त रुप से कार्य योजना तैयार किया गया। कमिश्नर ने परिवहन, खनन, उत्पाद और पुलिस को संयुक्त रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि पांच नए चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्त अधिकारी बालू के चालान पर मोहर मारकर समय लिखेंगे और हस्ताक्षर करेंगे। इसी चालान पर बालू वाहन रिटर्न हो रहा है, तो वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।15 दिनों के बाद पुन: की जाएगी समीक्षा : कमिश्नरकमिश्नर ने कहा कि ओवरलोडिंग व अवैध बालू वाहन से सड़क क्षतिग्रस्त, राजस्व का नुकसान होने के साथ ही विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। ओवरलोड और अवैध बालू वाहन तेज रफ्तार से निर्धारित स्थल पर पहुंचना चाहती है। इसी कारण लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इससे विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इसको लेकर 15 दिनों के बाद पुन: समीक्षा की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें