Special Trains for Kumbh Mela East Central Railway Announces Enhanced Services महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा: 2 जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलेंगी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSpecial Trains for Kumbh Mela East Central Railway Announces Enhanced Services

महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा: 2 जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलेंगी

जमालपुर में पूर्व रेलवे ने नए साल के महाकुंभ मेला के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें कामाख्या-टुंडला और भागलपुर-कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 31 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा: 2 जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलेंगी

जमालपुर। निज प्रतिनिधि नए साल में होने वाले महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने दो और विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दोनों विशेष ट्रेनें कामाख्या और टूंडला तथा भागलपुर और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी। इस ट्रेनों में करीब 17,000 से अधिक बर्थ की सुविधा मिलेंगी। इससे पवित्र यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेंगे। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाला के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेला, 12 साल में एक बार होने वाला एक दिव्य आयोजन है, जो दुनिया भर के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। पृथ्वी पर सबसे बड़े मानव समागम के रूप में पहचाने जाने वाले महाकुंभ में आस्था, भक्ति और परंपरा का उत्सव मनाया जाता है। इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को समायोजित करने और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, रेलवे को कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की 18 जोड़ी के संचालन की घोषणा की है।

दो जोड़ी विशेष महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें जमालपुर व मुंगेर होकर चलेंगी

ट्रेन नंबर 04153 कानपुर सेंट्रल-भागलपुर कुंभ मेला स्पेशल आगामी 06 जनवरी से 17 फरवरी तक कुल 05 ट्रिप को चलेंगी। ट्रेन प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 09:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 04154 भागलपुर-कानपुर सेंट्रल कुंभ मेला स्पेशल आगामी 07 जनवरी से 18 प फरवरी तक कुल 05 ट्रिप चलेंगी। ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को भागलपुर से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन अहले सुबह 04:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन सुल्तानगंज, मुंगेर मोंगहियर, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. में रुकेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में दीन दयाल उपाध्याय, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज और फ़तेहपुर स्टेशन। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे। वहीं दूसरी जोड़ी ट्रेन नंबर 05611 कामाख्या-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल कामाख्या से सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करेगी। तथा ट्रेन आगामी 09 जनवरी, 25 जनवरी, 08 फरवरी और 22 फरवरी को कुल 04 ट्रिप चलेंगी। ट्रेन शाम 07:20 बजे टूंडला पहुंचेगी। दूसरे दिन ट्रेन नंबर 05612 टूंडला-कामाख्या कुंभ मेला स्पेशल टूंडला से सुबह 03:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके आगामी 11, 27 जनवरी और 10 व 24 फरवरी को चलाया जाएगा। दूसरे दिन शाम 05 :45 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इस ट्रेन को रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में मालदा टाउन, न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे।

पूर्व रेलवे ने प्रयागराज के लिए कुल 42 जोडी विशेष ट्रेनों की है सुविधा, बुकिंग शुरू

सीपीआरओ ने बताया कि पूर्वी रेलवे ने प्रयागराज से आने-जाने के लिए 42 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा पहले ही कर दी है, जिससे महाकुंभ मेले के श्रद्धालुओं की यात्रा आसान हो जाएगी। इनमें से 11 जोड़ी मालदा टाउन और प्रयागराज के बीच, 27 जोड़ी प्रयागराज होते हुए हावड़ा और टूंडला के बीच और 4 जोड़ी ट्रेनें प्रयागराज होते हुए हावड़ा और भिंड के बीच चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों को यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के भक्तों की पवित्र शहर तक सुगम पहुँच हो और कुंभ मेला स्थल तक एक निर्बाध यात्रा प्रदान की जा सके। साथ ही ये ट्रेनें यात्रियों की अधिक संख्या को समायोजित करने के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा और आराम के उपायों से लैस हैं। पूरी यात्रा के दौरान समय की पाबंदी, सफाई और स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। पूर्वी रेलवे के प्रयास यह सुनिश्चित करते हैं कि विभिन्न क्षेत्रों के भक्त आसानी से महाकुंभ मेले के आध्यात्मिक उत्सव में शामिल हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।