Shooting Incident in Jamalpur One Arrested Several Still at Large हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के फरारी बिट्टू कुमार गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsShooting Incident in Jamalpur One Arrested Several Still at Large

हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के फरारी बिट्टू कुमार गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

जमालपुर में हुई गोली कांड और मारपीट की घटना में पुलिस ने बिट्टू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना में कुल 7 नामजद आरोपी हैं, जिनमें से कुछ फरार हैं। पीड़ित के पिता ने थाने में आवेदन दिया कि उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 29 Dec 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on
हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के फरारी बिट्टू कुमार गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र की कांड संख्या 50/24 दिनांक 19 अगस्त 24 को हुई गोली कांड सहित मारपीट की घटना में पुलिस ने एक नामजद आरोपी सह मुंगरौड़ा निवासी सुभाष पासवान का पुत्र बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस कांड में कुल 7 नामजद हैं, इसमें कुछ आज भी फरार है। इस बावत एसएचओ बीके सिंह ने बताया कि थाना हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट कांड में पीड़ित पिता नयाटोला निवासी सुखदेव साव का पुत्र संतोष साव ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका लड़का सौरभ कुमार को किसी ने गोली मार दी है, तथा पीएचसी जमालपुर में इलाज के लिए भेजा है, जहां से सदर मुंगेर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बिट्टू सहित तुलसी यादव, विशाल कुमार, लवना, हुदुक व बंटी चौधरी ने उनके पुत्र को पहले मारपीट की, फिर गोली मार दी थी। आज भी युवक गंभीर इलाज के दौर से गुजर रहा है। एसएचओ ने बताया कि कांड में दो-तीन लोगों की गिरफ्तार के बाद जेल भेजा गया है। लेकिन आज भी अन्य नामजद अभियुक्त फरार है। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।