ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरप्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया शिवलिंग नुमा आकृति

प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया शिवलिंग नुमा आकृति

ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन अतिक्रमण के ख्याल से पूर्व से गड़े पीलर को काला रंग से पेंट कर शिवलिंग कर रूप प्रदान कर पूजा अर्चना शुरू कर...

प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया शिवलिंग नुमा आकृति
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 01 Nov 2023 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर, निज संवाददाता : किला परिसर स्थित एडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप अस्थायी दुकानदारों द्वारा दस दिन पूर्व अतिक्रमण के ख्याल से एक पीलर को शिवलिंग का स्वरूप देकर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई थी। जिसे मंगलवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हटा दिया गया। इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन अतिक्रमण के ख्याल से पूर्व से गड़े पीलर को काला रंग से पेंट कर शिवलिंग कर रूप प्रदान कर पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया था। जिसे प्रशासन के द्वारा हटा दिया गया है। और ऐसा करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
दरअसल, मंगलवार को एडीएम ललित राही जब अपने कार्यालय पहुंचे तो परिसर के मुख्य गेट के बगल में एक स्टाम्प वेंडर की दुकान के समीप शिवलिंग पर पूजा करते लोगों पर उनकी नजर पड़ी। जब उन्होंने इसकी पड़ताल कराई तो पता चला कि अतिक्रमण के लिहाज से दुकानदारों द्वारा एक पीलर को शिवलिंग का स्वरूप दिया गया है। इसके बाद एडीएम ने एसडीओ संजय कुमार को इसकी सूचना दी। एसडीओ ने कोतवाली थाना से पुलिस को बुलाकर शिवलिंग की आकृति को वहां से हटाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें