सफियाबाद चौक पर हर दिन लगातार जाम का महासंग्राम जारी
ग रहा जाम कई महीनों से लगातार चार से पांच घंटे के जाम में फंसे रहते हैं सैंकड़ों वाहन ध्वनि और वायु प्रदूषण के कारण लोगों पर मंडरा रहा बीमारी का खतरा

मुंगेर, नगर संवाददाता। जिले के सफियाबाद चौंक लंबे समय से लगातार भयंकर जाम से त्रस्त है। हाल यह है कि रेलवे फाटक बंद हो जाने पर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण चौराहे पर हर दिन सैकड़ों वाहन चालक जाम की समस्या से जद्दोजहद करते नजर आते हैं। इस कारण जमालपुर - मुंगेर और पटना - भागलपुर चलने वाले वाहनों का लंबा काफिला सफियाबाद चौंक पर जाम में फंस जाता है। इस कारण राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हाल के दिनों में स्थानीय लोग और दुकानदारों पर प्रदूषण का बुरा प्रभाव पड़ रहा है और लोग बीमारी के शिकार भी हो रहे हैं।
मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण और रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर नहीं बनने तक समस्या और विकट होती जा रही है। इन रूटों पर बड़े वाहनों की परिचालन 24 घंटे बेधड़क जारी रहने से महज 15 मिनट फाटक बंद होने पर छोटे से बड़े वाहन सफियाबाद चौंक के समीप पटना-भागलपुर मार्ग पर हसनगंज से तेलिया तालाब तक वाहनों के जाम का लंबा काफिला हर दिन देखने को मिल रहा है। तो दूसरी और जमालपुर-मुंगेर पथ पर वी-मार्ट से हवाई अड्डा तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहते हैं। जिससे आवागमन बिल्कुल ठप हो जाता है। हालांकि सफियाबाद थाना के दो गार्ड वाहनों के परिचालन के दिशा-निर्देश के लिए हमेशा तैनात रहते हैं। लेकिन व्यस्त रूट पर वाहनों के आवागमन के आगे उनकी एक नहीं चलती है। स्थिति यह है कि जाम और प्रदूषण के चलते स्थानीय लोग और दुकानदारों के रोजमर्रे की जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
----------------------------------------
जाम की समस्या पर कहते हैं दुकानदार :-
तकरीबन 1 साल से जाम की समस्या बनी हुई है। रोड पर चल रहे कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य की गति बहुत धीमी है। सफियाबाद चौंक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की कनेक्टिविटी नहीं किए जाने के कारण रोड की स्थिति तहस-नहस हो चुकी है। जिसके कारण दिन भर में चार से पांच घंटे जाम लगती है। जिसमें सैकड़ो वाहन फंसे रहते हैं। इससे प्रदूषण की स्थिति हमेशा जानलेवा बनी रहती है। अगर प्रशासन बड़े वाहनों के प्रवेश का नो एंट्री समय सारणी तय करने के साथ रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण जल्द पूरा हो तब जाकर जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी :-
मनोज कुमार सिंह, जनरल स्टोर दुकानदार
-------------------------------
हर 5 मिनट में जाम की स्थिति सफियाबाद चौंक पर बन जाती है। जिससे धूल का गुबार बने रहने से बीमारी पैदा होने का डर बना रहता है। साथ में दुकानदारी भी प्रभावित होता है। चौंक के दोनों और सड़क बनने के एक माह बीत जाने के बावजूद एनएच की कनेक्टिविटी नहीं की गई है। थोड़ी देर रेलवे फाटक बंद होने पर जाम लग जाती है तथा दुर्घटना होने की संभावना प्रबल बनी रहती है। रोड सकरा रहने के कारण कई दुर्घटनाएं हो भी चुकी है। रेलवे फ्लाईओवर बन जाने के बाद कुछ हद तक इस समस्या से निजात मिलने की संभावना है। थाना के स्टाफ तो तैनात रहते हैं लेकिन जाम के आगे उनका प्रयास भी विफल साबित होता है :-
निर्मल कांत मिश्रा, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार
--------------------------------------
जाम से दुकानदारी दिनभर प्रभावित रहती है। जिससे रोजी-रोजगार पर इन दोनों बुरा प्रभाव पड़ा है। साथ ही वायु और ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव हमेशा हावी रहता है। सड़क चौड़ीकरण करने के साथ फ्लाईओवर का निर्माण होने से समस्या का समाधान शायद हो पाएगा। सड़क निर्माण की धीमी गति के कारण हाल के दिनों में यह समस्या विकराल हुई है।
पीयूष कुमार, डिजिटल स्टोर के दुकानदार
---------------------------------------------
जाम लग जाने के कारण कस्टमर को पार्किंग की जगह नहीं मिल पाती है जिससे दुकानदारी खासी प्रभावित होती है। प्रदूषण के प्रभाव के चलते स्थानीय कई दुकानदार बीमारी के शिकार हो चुके हैं। इसे निजात पाने के लिए सफियाबाद चौंक के समीप सड़क चौड़ीकरण करने के साथ फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना चाहिए। ताकि स्थानीय लोग और राहगीरों को आवागमन में कोई समस्या ना हो। :-
सत्यम कुमार, मिठाई दुकानदार
क्या कहते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।