ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरविभिन्न सामाजिक संगठनों ने लगाया सेवा शिविर

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लगाया सेवा शिविर

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर के काली पहाड़ी तराई स्थित नहर, मसोमतिया तालाब और बीवीएसपी

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लगाया सेवा शिविर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 20 Nov 2023 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर के काली पहाड़ी तराई स्थित नहर, मसोमतिया तालाब और बीवीएसपी नाइन तालाब में छठव्रतियों व परिवार सदस्यों की भीड़ उमड़ती रही। भक्तों व छठव्रतियों की सेवा को लेकर विभिन्न स्थलों पर समाजसेवियों, संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने सेवा शिविर लगाया। सेवा शिविर में पानी, चाय-बिस्कुट और चिकित्सा आदि की सुविधाएं दी गयीं थी। इसमें भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जमालपुर की ओर से संयोजक शिवलाल रजक के नेतृत्व में सेवा-शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सक्षम चिकित्सक के द्वारा 12 घायलों का इलाज, बुजुर्ग छठव्रतियों व बहनों के लिए 6 ऑटो वाहन की सेवा, शुद्ध पेयजल, खोया-पाया सूचना में 8 बिछड़े बच्चों को परिजन से मिलाया गया।

मौके पर बीडीओ नंदकिशोर, एसएचओ विजय यादवेंदू, नप एक्सक्यूटिव विजयशील गौतम, रेडक्रॉस सोसाइटी जमालपुर के चेयरमैन प्रवीण कुमार, मुख्य शाखा सचिव बासुदेव पुरी, उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह अहलूवालिया, कार्यकारिणी सदस्य सरदार चंदन सिंह, अमित नन्दन, सांई शंकर, राजीव कुमार, कृष्णा राउत, भरत किशोर पोद्दार, डॉ. धर्मेद्र कुमार, डॉ. राजीव प्रसाद गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। इधर, मसोमतिया तालाब स्थित श्रीश्री 108 मां यमला काली सेवा शिविर काली पहाड़ी की ओर से सेवा शिविर लगाया गया। शिविर का नेतृत्व संरक्षक मनीष मंडल ने किया। मौके पर अमित कुमार मिश्रा, रिंकू शर्मा, मन्नू दा,कृष्णा, मुन्ना विश्वकर्मा, सन्नी, प्रकाश, लोजपा के प्रमोद पासवान, लोजपा नगर अध्यक्ष मनीष कुमार मंडल, भाजपा नेता अमन कुमार, गुलशन, पार्षद राकेश तिवारी, विक्की आनंद, बजरंगी भाईजान, समृत, सुधीर, अंशु पासवान, छोटू ,राहुल कुमार, आकाश, विक्की, सोनू मंडल सहित अन्य की भी सराहनीय भूमिका रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े