ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरसेविकाओं ने माताओं को किया जागरूक

सेविकाओं ने माताओं को किया जागरूक

मुंगेर | कार्यालय संवाददाता कुपोषण को लेकर बुधवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों...

सेविकाओं ने माताओं को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 31 Mar 2021 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर | कार्यालय संवाददाता

कुपोषण को लेकर बुधवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नवजात शिशुओं की माताओं को सेविकाओं ने जागरूक किया गया। उन्हें छह महीने की उम्र के छोटे- छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मां के स्तनपान के साथ ही अनुपूरक आहार की महत्ता बताई गयी। अनुपूरक आहार के रूप में हल्का भोजन के तौर पर दलिया, खिचड़ी, सूजी का हलवा सहित अन्य पोषक तत्व देने की सलाह दी गयी।

नवजात शिशु की माताओं को शिशु के छह महीने की उम्र तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराने की सलाह दी गयी। समेकित बाल विकास सेवाएं मुंगेर की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका और सहायिका के द्वारा नवजात बच्चों की माताओं को शिशु के छह महीने के होने तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराने और और छह महीने की उम्र पूरी कर लेने वाले बच्चों की माताओं को उन्हें कुपोषण से बचाने के लिए स्तनपान के साथ- साथ अनुपूरक आहार देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें