बाइक दुर्घटना में एक जख्मी
मंगलवार को हवेली खड़गपुर से खैरा गांव जाते समय एक व्यक्ति की बाइक दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं। खैरा गांव के निवासी पप्पु कुमार की बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्हें सामुदायिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 23 July 2025 02:08 AM

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर से खैरा गांव जाने के क्रम में बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के खैरा गांव निवासी कुलदीप सिंह का पुत्र पप्पु कुमार हवेली खड़गपुर से अपनी बाइक से अपने गांव खैरा जा रहा था। तभी खैरा गांव के मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




