Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSerious Accident Involving Toto Near Surya Temple in Khargapur
टोटो पलटने से चालक जख्मी, रेफर

टोटो पलटने से चालक जख्मी, रेफर

संक्षेप: बुधवार की शाम हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर सूर्य मंदिर के पास एक टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चालक पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में...

Thu, 4 Sep 2025 03:59 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मुंगेर
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार की शाम हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के सूर्य मंदिर के समीप एक टोटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें प्रसंडो गांव निवासी चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के सूर्य मंदिर के समीप टोटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसने टोटो चालक प्रसंडो गांव निवासी पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर अरशद ने बताया कि चालक का पैर टूट हो गया है और शरीर के अन्य अंगों में चोटें आई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर किया गया है।