ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर सिकंदराबाद-बरौनी ट्रेन का विस्तार

सिकंदराबाद-बरौनी ट्रेन का विस्तार

रेलवे बोर्ड के आदेश पर एक बार फिर से ट्रेन नंबर 17009/10 सिकंदराबाद बरौनी सिकंदराबाद एक्सप्रेस का किऊल जमालपुर और मुंगेर वाया रूट से परिचालन का विस्तरीकरण कर दिया है। अब इस ट्रेन को आगामी 3 अक्टूबर...


सिकंदराबाद-बरौनी ट्रेन का विस्तार
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 04 Jul 2019 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बोर्ड के आदेश पर एक बार फिर से ट्रेन नंबर 17009/10 सिकंदराबाद बरौनी सिकंदराबाद एक्सप्रेस का किऊल जमालपुर और मुंगेर वाया रूट से परिचालन का विस्तरीकरण कर दिया है। अब इस ट्रेन को आगामी 3 अक्टूबर तक चलाएगा।इससे जमालपुर व मुंगेर को बड़ी राहत मिलेगी।

बता दें कि ट्रेन नंबर 17005/6 और ट्रेन नंबर 17007/8 को जमालपुर से परिचालन बंद कर दिया गया है। मात्र सिकंदराबाद बरौनी ही ट्रेन बची थी, जिसका विस्तारीकरण किया गया है। इस बावत स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने बताया कि ट्रेन नंबर 17009 डाउन सिकंराबाद बरौनी एक्सप्रेस 8,15,22 व 29 जुलाई को, 5, 12, 19 व 26 अगस्त को, 2, 9,16, 23 व 30 अगस्त को चलेगी। जमालपुर में सुबह 9.40 से 9.50 तक आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 17010 बरौनी सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11, 18 व 25 जुलाई को, 1, 8, 15, 23 व 29 अगस्त को, 5, 12, 19 व 26 सितंबर को तथा 3 अक्टूबर तक चलेगी।

इस ट्रेन का जमालपुर में 9.35 और 9.35 समय दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें