विभिन्न शिक्षण व नाट्य संस्थानों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
जमालपुर। निज प्रतिनिधि सुमित्रा देवी संत मेरी स्कूल, वलीपुर रोड जमालपुर की ओर से
जमालपुर। निज प्रतिनिधि सुमित्रा देवी संत मेरी स्कूल, वलीपुर रोड जमालपुर की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिसर में गीत, संगीत, नृत्य, नाटक और भाषण सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। उद्घाटन विद्यालय प्राचार्या पुष्पा कुमारी ने की। शुरुआत विद्यालय उपाध्यक्ष कुमारी प्रीति ने भारत माता के तैल्यी चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वर्ग प्रथम से छठा के बच्चों ने रंग बिरंगे पेपर पर अपनी गहरी संवेदनाओं से अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। वर्ग तृतीय के दिव्या, आयत, रिया ,आयांश, कृतिका, अमन ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर इंलिश स्पीच दी। इससे पूर्व पटना, पूर्व मध्य जोन के कल्याण संघ अध्यक्ष प्रेम कुमार ने ध्वाजोरोहण किया। इधर, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में प्राचार्य संतोष चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कक्षा पांचवी के कृतिमान आनंद ने अपने गायकी से सभी का मन मोह लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।