ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर नक्सलियों पर नकेल कसने पहाड़ी इलाके में चलाएं ऑपरेशन: एडीजी

नक्सलियों पर नकेल कसने पहाड़ी इलाके में चलाएं ऑपरेशन: एडीजी

मंुगेर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एडीजी(ऑपरेशन)सुशील मानसिंह खेपड़े ने तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पहाड़ी इलाके...


नक्सलियों पर नकेल कसने पहाड़ी इलाके में चलाएं ऑपरेशन: एडीजी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 28 Oct 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

मंुगेर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

एडीजी(ऑपरेशन)सुशील मानसिंह खेपड़े ने तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पहाड़ी इलाके में नक्सल गतिविधियों को लेकर पुलिस को अलर्ट किया है। उन्होंने बुधवार को पुलिस कार्यालय में मंुगेर, लखीसराय एं जमुई के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तीनों जिलों के पहाड़ी इलाकों में नक्सल गतिविधियों की समीक्षा की।

एडीजी(ऑपरेशन) ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशन चलाएं। तीनों जिले के बार्डर इलाके पहाड़ी क्षेत्र हैं। दुर्गम इलाके होने के कारण नक्सलियों ने इसे शरण स्थली बनाया है। इन क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए तीनों जिलों के वरीय पुलिस अधिकायिों के साथ रणनीति बनाई गई। एडीजी(ऑपरेशन) ने कहा कि पूर्व की घटनाओं को देखते हुए सूचना तंत्र को मजबूत कर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाएं। उन्होंने खासकर खड़गपुर एवं गंगटा में पूर्व के चुनाव में हुए नक्सली घटनाओं को लेकर सतर्क रहकर चौकसी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में नक्सली लैंड माइंस बिछा सकते हैं, इसलिए पूरी सर्तकता बरतें। उन्होंने नक्सल क्षेत्र के मतदान केन्द्रों और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा उप चुनाव के साथ पंचायत चुनाव नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करें। पहाड़ी एवं जंगल के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाने के भी निर्देश दिए। बैठक में मंुगेर, लखीसराय, जमुई के एसपी, तीनों जिलों के एएसपी(अभियान), एसटीएफ एवं केन्द्रीय बल के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें