कोरोना संक्रमितों को ले उड़ाई जा रही अफवाह
कोरोना संक्रमण में हो रहे इजाफे को लेकर प्रखंड में अफवाहों का बाज़ार गर्म है। पिछले तीन दिनों से नगर क्षेत्र में कोरोना के संदिग्ध और संक्रमित मरीज को लेकर अफवाह से लोग परेशान...

कोरोना संक्रमण में हो रहे इजाफे को लेकर प्रखंड में अफवाहों का बाज़ार गर्म है। पिछले तीन दिनों से नगर क्षेत्र में कोरोना के संदिग्ध और संक्रमित मरीज को लेकर अफवाह से लोग परेशान हैं।
लॉकडाउन के दौरान घर में रह रहे स्वस्थ व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमित बताकर अफवाहें फैलाई जा रही है। यही नहीं सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित कोई व्यक्ति अगर मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचते हंै तो लोग इन्हें सशंकित नजरों से देखते है। गौरतलब है कि सरकार और प्रशासन ने कोरोना को लेकर झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है। शिक्षविद प्रो. उमेश कुंवर उग्र, राकेश चन्द्र सिन्हा, संजीव कुमार, शशि सौरभ, शिवप्रकाश फंटूश आदि ने अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
