Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरRenowned Advocate and Human Rights Activist Om Prakash Poddar to Receive National Child Welfare Award

आरटीआई एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता राष्ट्रीय बाल हितैषी सम्मान से होंगे सम्मानित

फोटो: मुंगेर-14, राष्ट्रीय बाल हितैषी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले मुंगेर के अधिवक्ता सह आरटीआई एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता ओम प्रकाश पोद्दार

आरटीआई एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता राष्ट्रीय बाल हितैषी सम्मान से होंगे सम्मानित
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 21 Aug 2024 07:18 PM
हमें फॉलो करें

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के प्रसिद्ध अधिवक्ता सह आरटीआई एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता ओम प्रकाश पोद्दार राष्ट्रीय बाल हितैषी सम्मान से सम्मानित होंगे। उन्हें यह सम्मान बीते कई वर्षों से लगातार मानव हित में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने तथा असहाय एवं जरूरतमंद बालकों को हक एवं न्याय दिलाने तथा इसके लिए लगातार प्रयासरत रहने के लिए गोदावरी फाऊंडेशन झारखंड के द्वारा आगामी 25 अगस्त को गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में दिया जाएगा। मौके पर इस सम्मान से देश के विभिन्न राज्यों के बाल हितैषियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके पूर्व श्री पोद्दार को मानवाधिकार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए वर्ष- 2023 में मानवाधिकार स्वस्ति सम्मान, विधि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए वर्ष- 2019 में तिलका मांझी की राष्ट्रीय सम्मान एवं नागरिक मंच, मुंगेर के द्वारा श्रेष्ठ नागरिक सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त वर्ष- 2008 में सूचना के अधिकार कानून के व्यापक इस्तेमाल में अत्यंत प्रशंसनीय कार्य के लिए पब्लिक कॉउज एवं रिसर्च फाऊंडेशन, नोएडा के द्वारा भी दिल्ली में सम्मानित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें