Rising Theft Incidents in Jamalpur Amidst Cold Weather and Ineffective Police Response जय हनुमान किराना दुकान चोरी मामले में 24 घंटे बाद भी नहीं हुई एफआइआर दर्ज, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRising Theft Incidents in Jamalpur Amidst Cold Weather and Ineffective Police Response

जय हनुमान किराना दुकान चोरी मामले में 24 घंटे बाद भी नहीं हुई एफआइआर दर्ज

जमालपुर में कड़ाके की ठंड के बीच चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। व्यवसायियों को पुलिस की सुस्त कार्रवाई से चिंता है। हाल ही में जय हनुमान किराना दुकान से 1 लाख 8 हजार रुपये की चोरी हुई, लेकिन पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 28 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on
जय हनुमान किराना दुकान चोरी मामले में 24 घंटे बाद भी नहीं हुई एफआइआर दर्ज

जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर व मुंगेर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड नहीं है। गर्म-ठंडा का मौसम चल रहा है। ऐसे में शहरी बाजार में हो रही चोरी की घटनाएं से जहां व्यवसायी वर्ग परेशान हैं, वहीं पुलिस पदाधिकारी चोरी की घटनाएं रोकथाम करने और चोर गिरोह की शिनाख्त कर कार्रवाई करने में भी विफल साबित हो रही है। बुधवार की रात सदर बाजार सब्जीमंडी स्थित जय हनुमान किराना दुकान में हुई 1 लाख 8 हजार रूपये की चोरी मामले में बेशक, पुलिस ने दुकान के एक स्टॉफ सहित दो अन्य को हिरसात में लिया, लेकिन न तो एफआइआर की गयी और न ही चोरी कांड का खुलासा किया गया।

पीड़ित दुकानदार भी पुलिस की सुस्त रवैया से चिंतित है। वर्ष 2024 के नवंबर और दिसंबर माह में जमालपुर थाने क्षेत्र के जमालपुर सदर बाजार सहित दौलतपुर में कई चोरियां हुई है। हर चोरी की घटना में पुलिस आवेदन की मांग का हवाला देकर सुस्त पड़ जाती है। शहर में पुलिसिया गश्ती भी सुस्त है। तभी तो चोर गिरोह की एक एक सदस्य सक्रिय हैं। शहर के इंद्रदेव दास, सत्यम कुमार, पुनेंद्र, श्याम कुमार, पंकज कुमार, रवि, मुकेश, विजय सहित अन्य ने मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद से शहर में चोरी की घटनाएं रोकथाम और कार्रवाई की मांग की है। तथा कहा कि जहां पुलिस गश्ती तेज की जाय, वहीं शहर में पुलिस मित्र अभियान चलाया जाय। बीते दो साल से पुलिस मित्र अभियान बंद है। जबकि इससे पूर्व शहर के समाजसेवी युवाएं और पुलिस मिलकर रात्रि में गश्ती करते थे, इससे शहरवासी चैन की नींद सो पाते थे, वहीं चोर, उचक्के और बदमाशों में पुलिस मित्र का भय का माहौल व्याप्त रहता था।

इन पीड़ितों ने नहीं मिली अबतक कोई राहत, न हुई कार्रवाई

जय हनुमान किराना दुकान के पूर्व सदर बाजार स्थित रेडिमेड दुकान के संचालक सह केशोपुर निवासी देव कुमार साव की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 5 हजार नगद और 35 सौ का सामान उड़ा ले गए थे। इनके भाई उमेेश प्रसाद साव की पत्तल की दुकान से भी चोरों ने करीब 25 हजार रूपये का सामानों सहित नगद की चोरी की थी। हृदय स्थल बराट चौक पर मो. सैफी की फ्रुट शॉप में करीब 20 हजार सूखा मेवा और 5 हजार नगद की चोरी, बराट चौक स्थित संजय की तिलकुट की दुकान से भी कई तिलकुट सहित 500 नगद की चोरी, सदर बाजार के शनि मंदिर चौक समीप संतोष की लिट्टी व नाश्ता की दुकान से एक मोबाइल सहित नगदी की चोरी, नप वार्ड नंबर 11 बड़ी दरियापुर स्थित मां काली मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दो घंटी एवं एक चांदी की पायल की चोरियां हो चुकी है। वहीं बड़ी दौलतपुर और रेल कॉलोनी दौलतपुर में 10 लाख रुपए से अधिक जेवरात व नगदी की चोरियों हुई है। पुलिस ने अबतक न एफआइआर दर्ज की और न ही कार्रवाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।