गंगा पुल पहुंच पथ 2 के निर्माण का विरोध करेंगे लालदरवाजा निवासी
न मुंगेर। लाल दरवाजा मुख्य सड़क के चौड़ीकरण और गंगा सड़क पुल से पहुंच पथ 2 की योजना के मुद्दे पर रविवार को अम्बेडकर भवन में लालदरवाजा मोहल्ले वासियों न

मुंगेर। लाल दरवाजा मुख्य सड़क के चौड़ीकरण और गंगा सड़क पुल से पहुंच पथ 2 की योजना के मुद्दे पर रविवार को अम्बेडकर भवन में लालदरवाजा मोहल्ले वासियों ने एक बैठक बुलाई। बैठक में बिहार योग विद्यालय से रिंग रोड एवं पहुंच पथ के निर्माण के संबंध में लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये। समाजसेवी प्रभुदयाल सागर ने कहा कि रिंग रोड बनाने की योजना गलत है। सरकार के द्वारा गंगा पुल तक पहुंच पथ बनाने की योजना स्वागतयोग्य है। परन्तु यह पहुंच पथ दो तरफ से बनाया जा रहा है। ऐसा करने पर इस मोहल्ले के सैकड़ों परिवार बेघर हो जाएंगे।
प्रभुदयाल सागर ने कहा कि पहला पहुंच पथ- 1 लालदरवाजा टी.ओ.पी. से सड़क पुल से सटे हुए हो रहा है। इस निर्माण में सभी जमीन टोपोलैंड है और पहुंच पथ- 2 में लालदरवाजा टी.ओ.पी. से लालदरवाजा मोहल्ला मुख्य सड़क होते हुए गीता बाबू रोड के सामानांतर नई सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये लालदरवाजा सड़क का चौड़ीकरण करना होगा। जिसमे लगभग सड़क के दोनों तरफ से 250 मकान के लोगों का विस्थापन हो जाएगा। जबकि वर्तमान में लालदरवाजा मुख्य सड़क से गीता बाबू रोड होकर छोटी बड़ी गाडियों का आवागमन सुचारू रूप से हो रहा है। जब गीता बाबू रोड 40 से 45 फीट चौड़ी है और पहुंच पथ- 1 का निर्माण हो ही रहा है, तो पहुंच पथ- 2 का निर्माण करना अनावश्यक है। उनके वक्तव्य को बैठक में उपस्थिति लोगों ने समर्थन किया और सबों ने कहा कि पहुंच पथ- 2 अगर बनाया गया और मुख्य सड़क का चौड़ीकरण की गयी तो लालदरवाजा निवासी पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक के फैसले से सरकार और प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रभुदयाल सागर, संजय सिंह, राकेश मंडल, चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ़ पप्पू यादव, बाल्मीकि यादव, राकेश वर्मा, नन्द किशोर यादव, सुमित कुमार, मुकेश वर्मा, विकाश झा, दिनेश यादव, आनंद गुप्ता वगैरह मौजूद थे |
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




