ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमिला रंगोत्सव सम्मान तो गर्व से अभिभावकों का सीना हो गया चौड़ा

मिला रंगोत्सव सम्मान तो गर्व से अभिभावकों का सीना हो गया चौड़ा

‘हिन्दुस्तान रंगोत्सव की मस्ती शनिवार को लोगों के सिर चढ़कर बोली। प्रतिभागियों को सम्मान मिलने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि मिला रंगोत्सव सम्मान तो गर्व से सीना चौड़ा हो गया। रंगोत्सव के दौरान...

मिला रंगोत्सव सम्मान तो गर्व से अभिभावकों का सीना हो गया चौड़ा
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 01 Dec 2019 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

‘हिन्दुस्तान रंगोत्सव की मस्ती शनिवार को लोगों के सिर चढ़कर बोली। प्रतिभागियों को सम्मान मिलने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि मिला रंगोत्सव सम्मान तो गर्व से सीना चौड़ा हो गया। रंगोत्सव के दौरान विशेष रूप से हिन्दुस्तान परिवार की ओर से विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य और विद्यालय के निदेशक सहित अतिथियों का सम्मान किया गया। रंगोत्सव में संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर के निदेशक जींस के अलोयसियस, प्राचार्य अजीत कुमार ठाकुर, पूर्व प्राचार्य पुष्पेंद्र कुमार सिंह, विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष हरेकृष्ण वर्मा, हेब्रोन मिशन स्कूल के प्राचार्य पीसी प्रसाद, केएम एकेडमी खड़गपुर के निदेशक नीरज कुमार, पारामाउंट एकेडमी के प्रबंध निदेशक वेदानंद झा और एनके सिंह, एनएनएम स्कूल के नीतीश कुमार को सम्मानित किया गया। पारामाउंट तारापुर की नवम कक्षा की सुमैया फातिमा प्रथम, एससीएस डीएवी हवेली खड़गपुर की नवमी कक्षा की हवन्या द्वितीय जबकि एनएनएम नवम कक्षा की श्रेया गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में पारामाउंट स्कूल के मेघा मेरुला और सूरज कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कक्षा 4 से 7 में मारिया माउंटेसरी की कक्षा 7 की अबीबा अफरोज प्रथम, एनएनएम पब्लिक स्कूल के कक्षा पांच की काजल कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अहाना फाउंडेशन स्कूल, छत्रहार की कक्षा 3 की दीक्षा झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मारिया माउंटेसरी की निखत परवीन और एनएनएम पब्लिक स्कूल के शानू प्रिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सरस्वती शिशु मंदिर तारापुर की कक्षा तीन की नेहा कुमारी ने प्रथम, इसी विद्यालय की कक्षा तीन की ही प्रियनंद कुमार ने द्वितीय जबकि अहाना फाउंडेशन स्कूल की कक्षा तीन की राधिका कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें