केंद्रीय मंत्री 14 को करेंगे 244 नई योजनाओं का शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह 14 सितम्बर को करेंगे 14342.79 लाख की 244 नई योजनाओं का शिलान्यास,

मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (पंचायती राज एवं मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय) राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज 14 सितम्बर को कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरियारपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत यहां से वे 3657.66 लाख रुपए की 83 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, वहीं 14342.79 लाख रुपए की 244 नई योजनाओं का शिलान्यास भी उनके द्वारा किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क से लेकर बिजली तक शामिल योजनाएं: इस संबंध में डीएम ने बताया कि, मंत्री के द्वारा शिक्षा विभाग की 346.47 लाख रुपए की 13 योजनाओं का उद्घाटन और 332.93 लाख रुपए की 12 योजनाओं का शिलान्यास होगा।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की 769 लाख रुपए की एक योजना का उद्घाटन किया जाएगा। इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग की 2100.16 लाख रुपए की एक योजना तथा ग्रामीण कार्य विभाग की 2207.67 लाख रुपए की 9 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा। इन योजनाओं में ऊर्जा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पंचायती राज विभाग की योजनाएं भी शामिल हैं। नगर निकाय और पंचायतों को मिलेगा विकास का उपहार: डीएम ने बताया कि,नगर विकास एवं आवास विभाग (मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास) की 3705.23 लाख रुपए की योजनाओं, नगर निगम मुंगेर की 2709.81 लाख रुपए की 125 योजनाओं, नगर परिषद जमालपुर की 1080.54 लाख रुपए की 62 योजनाओं और नगर परिषद हवेली खड़गपुर की 532.57 लाख रुपए की 25 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास होगा। वहीं, पंचायती राज विभाग (जिला परिषद, मुंगेर) की योजनाओं सहित कुल मिलाकर 17976.40 लाख की योजनाओं से जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा और शहरी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




