ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरसड़कों पर फिर से भरेगा बारिश का पानी

सड़कों पर फिर से भरेगा बारिश का पानी

नगर निगम का वार्ड-दो, लाल दरवाजा पावर हाउस के पीछे वाले मोहल्ले के करीब 300 घरों को बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं। सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर यहां के लोग अपनी पीड़ा वार्ड के हर चुनाव में जीत कर...

सड़कों पर फिर से भरेगा बारिश का पानी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 18 Feb 2020 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम का वार्ड-दो, लाल दरवाजा पावर हाउस के पीछे वाले मोहल्ले के करीब 300 घरों को बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं। सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर यहां के लोग अपनी पीड़ा वार्ड के हर चुनाव में जीत कर आने वाले पार्षद को सुनाते रहे हैं। फिर भी उनकी समस्या जस की तस पिछले 15-20 वर्षों से बनी हुई है। पहले कई वर्षों से यहां के लोग सड़क और नाला को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। बरसात के दिनों में तो यहां की स्थिति नारकीय बन जाती है। बारिश के मौसम में यहां की प्रत्येक पीसी गली में दो से तीन फीट बारिश का पानी जमा हो जाता है। लोगों को गंदा पानी से होकर अपने घर से बाहर निकलना पड़ता है। मूसलाधार बारिश होने पर वार्डवासियों के घरों में बारिश का पानी चला जाता है। डे्रनेज सिस्टम के अभाव में पानी जम जाता है। सबसे अधिक कष्ट बूढ़े, बच्चे, महिलाएं व बीमार लोगों को झेलना पड़ता है। लाल दरवाजा पावर हाउस के पीछे वाले मोहल्ले में सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर तक का छिड़काव नहीं किया जाता है। नगर निगम प्रशासन इन परिवारों की हालत सुधारने को आज तक कोई ठोस कारगर कदम नहीं उठा पाया है। मोहल्लेवासियों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें हर दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें