ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेररेल यात्रियों ने ट्रेन नहीं चलने पर किया प्रदर्शन

रेल यात्रियों ने ट्रेन नहीं चलने पर किया प्रदर्शन

जमालपुर स्टेशन पर शनिवार की सुबह चार बजे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

रेल यात्रियों ने ट्रेन नहीं चलने पर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 16 Jun 2019 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर स्टेशन पर शनिवार की सुबह चार बजे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जमालपुर-तिलरथ व जमालपुर खगड़िया पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। यात्रियों का आरोप था कि अचानक ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की सूचना दी गयी।

शुक्रवार की देर रात सोनपुर प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे मुख्यालय को सूचना दी गयी कि सिंगल इंजन वाली कंवेशनल रैक को ईसीआर के सोनपुर में अब प्रवेश बंद कर दिया गया है। यहां इंजन को घुमाने में परेशानी होती है। इसलिए सिर्फ डूएल पॉवर कूप (डीपीसी) वाली इंजन रैक ही अब परिचालन किया जाएगा।

तीन साल पहले 12 अप्रैल 2016 को जमालपुर से तिलरथ (बेगुसराय) के लिए डीईएमयू सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया था। जमालपुर से तिलरथ दो ट्रिप और जमालपुर से खगड़िया दो ट्रिप ट्रेनें चलाने के निर्णयों पर आज भी ट्रेनें दौड़ लगा रही है। सभी ट्रेनों में सिंगल इंजन वाली रैक ही चल रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें