रेलवे की जमीन से अतिक्रमण अभियान में प्रशासन की दोहरी नीति में पिसा रहे हैं कमजोर वर्ग के लोग, बर्दाश्त नहीं: मंटू
जमालपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन और आरपीएफ की दोहरी नीतियों के खिलाफ पुतला फूंका और प्रदर्शन किया। राजद नेता मंटू कुमार यादव ने कहा कि गरीबों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर में रेल इंजन कारखाना के सिडब्लूएम विनय वर्णवाल एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा सिंह सहित आरपीएफ पदाधिकारियों की दोहरी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जुबलीवेल चौक परिसर में पुतला फूंका। तथा जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का राजद नेता मंटू कुमार यादव ने किया। हाथों में पुतला लेकर शहर की सड़कों पर भ्रमण किया। और रेल प्रशासन होश में आओ, आरपीएफ मुर्दाबाद, रेल प्रशासन की दोहरी नीति नहीं चलेगी। गरीबों पर अत्याचार करना बंद करो, गरीबों का शोषण करना बंद करो, गरीबो के साथ न्याय करो, गरीबों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं आदि नारेबाजी की।
मौके पर मंटू यादव ने कहा कि रेल प्रशासन और आरपीएफ जमालपुर के द्वारा जब तक अत्याचार किया जायेगा, तब तक राजद परिवार लगातार संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जमालपुर में तीन भाग रेल का जमीन और क्वार्टर है। अवैध रूप से रहे अमीर लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जबकि गरीब झुग्गी-झोपड़ी उजारने पर रेल प्रशासन जुटा है। इसमें गरीब व असहाय लोग पिसा रहे हैं। वरीय नेता नरेश यादव ने कहा कि जमालपुर की ऊपरी सड़कों और रेल प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर फुटपाथी दुकानदारों को जबरन हटा दिया गया। वहीं कई कॉलोनियों में अभी भी अपराधियों, पुलिस-प्रशासन का अवैध कब्जा है। उसे हटाने की जगह, गरीब व असहाय गवालाओ को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे की खाली जमीन को लीज पर देकर शहरी क्षेत्र में रोजगार सृजन करने की दिशा में पहल करना चाहिए।
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा, प्रोफेसर विनय कुमार सुमन, प्रतिमा चौरसिया, प्रखंड अध्यक्ष जमालपुर के कौसर फैय्याज, बृजमोहन तांती, निरंजन यादव ,जुल्फिकार अंसारी, अजय मालाकार, लक्ष्मण चौरसिया ,कृष्ण देव चौरसिया ,अशोक रजक ,नरेश यादव ,सत्येंद्र कुमार ,राधे यादव, सुनील कुमार ,दिलीप यादव ,नवल यादव ,अशोक रजक ,चिंटू यादव इस मौके पर उपस्थित इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।