प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना से पढ़े लिखे बेरोजगारों को मिलेगा लाभ
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना शुरू की है, जिसका लक्ष्य युवाओं को शीर्ष कंपनियों में इन्टर्नशिप का अवसर देना है। इस योजना का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ इन्टर्नशिप कराना है।...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है। जिसका लक्ष्य भारत की शीर्ष कंपनियों में युवाओं को इन्टर्नशिप करने का अवसर प्रदान करना है, जिसमें युवाओं को उधोग,व्यवसाय, सेवाओं के विभिन्न क्षेत्रो में बहुमूल्य कौशल और कार्य अनुभव प्राप्त करने का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ इन्टर्नशिप कराना है। इसं संबंध में प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी मुंगेर ने बताया कि प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिये वांछित योग्यता के तहत भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इसके लिये 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्र सीमा 21-24 वर्ष होनी चाहिये। पूर्ण कालिक रूप से न किसी नौकरी में हो न ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हों। इसके लिये वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष, उच्च माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष, या औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई का प्रमाण-पत्र हो, या आपके पास किसी पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा का प्रमाण-पत्र हो, या आप बीए, बीएससी,बी कॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा, इत्यादि किसी भी एक संकाय से डिग्रीधारी हों वे आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।