स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारण को लेकर बैठक
असरगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया।
असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ तान्या, बीपीआरओ अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि नरसिंह प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कार्यालय में सुबह 8.30 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.10, शिक्षा प्रसार कार्यालय में 9.20 रामानंद परसीराम उच्च विद्यालय जलालाबाद में 9.40 एवं असरगंज थाना में 10 बजे झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश जायसवाल, एमओ लोकेश ठाकुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय चौधरी, प्रधानाध्यापक निरंजन मिश्रा, सीडीपीओ कुक्कू कुमारी आदि मौजूद थे। ----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।