ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरस्तनपान दिवस सप्ताह पर निकाली प्रभातफेरी

स्तनपान दिवस सप्ताह पर निकाली प्रभातफेरी

हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता 01 से 07 अगस्त तक चलने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह

स्तनपान दिवस सप्ताह पर निकाली प्रभातफेरी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 03 Aug 2021 06:30 AM
ऐप पर पढ़ें

हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता

01 से 07 अगस्त तक चलने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर सोमवार को अंबेडकर नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-171 से जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई।

सेविका कुमारी पुष्पा और सहायिका रुणा देवी के संयुक्त अगुवाई में निकली प्रभात फेरी ने पोषक क्षेत्र के अधीन विभिन्न टोले, मोहल्ले का भ्रमण कर स्तनपान को लेकर महिलाओं को जागरूक किया। सेविका कुमारी पुष्पा ने धात्री महिलाओं को स्तनपान कराने के बारे में विस्तृत जानकारियां देते हुए कहा कि नवजात शिशु के लिए पीला गाढ़ा मां के स्तन का दूध कोलेस्ट्रम संपूर्ण आहार होता है। जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिशु को 6 महीने की अवस्था और 2 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक स्तनपान कराने के साथ-साथ पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए। स्तनपान कराने से मां और शिशु दोनों को फायदा होता है। दूध में पाया जाने वाला कोलेस्ट्रम शिशु को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। साथ ही शिशु को रोगों से बचाता है। शिशु की वृद्धि में सहायक होता है। आंगनबाड़ी केंद्र के 40 बच्चों के बीच पौष्टिक लड्डू बांटे गए। इस मौके पर क्रांति देवी, लीला देवी, शिवानी देवी आदि मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें