रविवार को लाल दरवाजा एवं कर्ण चौड़ा फीडर क्षेत्र में बिजली कटौती से लोगों की बढ़ी परेशानी
मुंगेर के लाल दरवाजा और कर्ण चौड़ा फीडर क्षेत्र में रविवार को निर्धारित बिजली कटौती का समय अचानक बदल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। शनिवार रात भी बिजली की आपूर्ति बाधित रही। उपभोक्ताओं ने बिजली...

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के लाल दरवाजा एवं कर्ण चौड़ा फीडर क्षेत्र में रविवार को निर्धारित दो घंटे की बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि, पूर्व सूचना के अनुसार सुबह 10 से 12 बजे तक आपूर्ति बाधित होनी थी, लेकिन अचानक समय बदलकर दोपहर 1 से 3 बजे तक बिजली कटी रही। ऐसे में, लोगों की परेशानी बढ़ गई। इस संबंध में कई स्थानीय उपभोक्ताओं ने कहा कि, निर्धारित समय में बदलाव की पूर्व जानकारी नहीं दी गई, जिससे हमें काफी असुविधा हुई। इससे पहले शनिवार की रात भी लाल दरवाजा फीडर क्षेत्र में करीब 11 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही।
हालांकि, बीच में थोड़ी देर के लिए बिजली आई, लेकिन तुरंत ही चली गई। इसके बाद रात भर बिजली नदारद रही। इसके कारण इस फीडर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में रतजगा करना पड़ा। ऐसे में, प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को स्थिर और पारदर्शी बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचा जा सके। वहीं, मुंगेर विद्युत सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि, शनिवार की रात्रि तकनीकी खराबी के कारण लाल दरवाजा फीडर का जंफर कट गया था, जिसे रात्रि होने के कारण खोजने में काफी समय लगा। इसके बाद जंफर ठीक किया गया, लेकिन फिर दूसरी जगह कट गया। इसे भी खोजने में काफी समय लग गया। इसी कारण से शनिवार को रात भर बिजली कटी रही। जहां तक रविवार को बिजली बाधित रहने के समय से संबंधित की सूचना की बात है तो यह दी गई थी, लेकिन विशेष परिस्थिति में इसके समय में परिवर्तन किया गया। ऐसे में उपभोक्ताओं को सूचना नहीं दी जा सकी। इसके कारण उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




