ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर गरीब पक्षकार ले रहे मुफ्त कानूनी का लाभ

गरीब पक्षकार ले रहे मुफ्त कानूनी का लाभ

जमालपुर | एक संवाददाता जिसका कोई नहीं उसका तो प्राधिकार है यारों। प्रखंड कार्यालय...


गरीब पक्षकार ले रहे मुफ्त कानूनी का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 25 Feb 2021 05:52 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर | एक संवाददाता

जिसका कोई नहीं उसका तो प्राधिकार है यारों। प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित इस बात को चरितार्थ कर रहा है जिला विधिक सेवा प्राधिकार। प्राधिकार गरीबों से बिना कोई शुल्क लिए न्याय दिलाने का काम कर रहा है।

जिला जज द्वारा नियुक्त किए गए पैनल अधिवक्ता गरीब पक्षकारों को न्याय दिलाने के अभियान में जुटे हुए हैं। ये अधिवक्ता प्राधिकार के निर्देशनुसार गरीब पक्षकारों को विभिन्न कोर्ट में पहुंचकर उनका पक्ष रखते हैं और उनका मुकदमा लड़ते हैं। यह सिलसिला तब तक जारी रहता है जब तक की मुकदमों का निष्पादन नहीं हो जाता। फिलवक्त सैकड़ों गरीब पक्षकार मुफ्त कानूनी सहायता का लाभ ले रहे हैं। जिसकी मॉनिटरिग जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व सचिव संयुक्त रूप से करते रहते हैं। प्राधिकार ने कानूनी सहायता मांगने के सरल नियम बनाए हैं। पक्षकार को लगता है कि वे आर्थिक रूप से कमजोर है और मुकदमों को लड़ने में असमर्थ है तो ऐसी परिस्थिति में वे कानूनी सहायता संबंधित कोर्ट से भी मांग सकते हैं। न्यायालय उस पक्षकार का जिन्होंने कानूनी सहायता की मांग की है, उसका अनुशंसा जिला विधिक सेवा प्राधिकार को करते हैं। उसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जरूरतमंद पक्षकारों को कानूनी सहायता के लिए पैनल अधिवक्ता की नियुक्ति कर देते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें