ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरलघु एवं सीमांत किसानों की जमीन पर बनेंगे तालाब

लघु एवं सीमांत किसानों की जमीन पर बनेंगे तालाब

मुंगेर | एक संवाददाता जल- जीवन- हरियाली कार्यक्रम के तहत अब लघु एवं सीमांत...

लघु एवं सीमांत किसानों की जमीन पर बनेंगे तालाब
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 06 Apr 2021 04:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर | एक संवाददाता

जल- जीवन- हरियाली कार्यक्रम के तहत अब लघु एवं सीमांत किसानों की अपनी जमीन पर तालाब बनाए जाएंगे। इसके लिए मनरेगा से तालाब खुदाई के कार्य कराए जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए सदर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार दास ने बताया कि, योजना के तहत अपनी जमीन पर तालाब बनवाने के इच्छुक किसानों को इसके लिए पंचायत के रोजगार सेवक के पास एक आवेदन देना होगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में रोजगार सेवक द्वारा कैंप लगाए जाएंगे। इस संबंध में रोजगार सेवकों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रखंड के 13 पंचायतों में केवल 5 रोजगार सेवक हैं।

अत: किस पंचायत में किस दिन कैंप लगाना है, इसके लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। किसानों से अपनी जमीन पर तालाब बनवाने के लिए आवेदन लेने के लिए सभी पंचायतों के रोजगार सेवक रोस्टर के अनुसार कार्य करेंगे। इसके लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि, किसानों द्वारा अपनी जमीन पर तालाब खुदवाने से कई लाभ होंगे। सर्वप्रथम क्षेत्र का जमीनी पानी का स्तर ऊपर उठेगा। इसके साथ- साथ किसानों को पटवन के लिए पानी उपलब्ध रहेगा। किसान भाई तालाब में मछली पालन कर अपनी आमदनी भी दोगुनी कर सकते हैं। जबकि, तालाब मनरेगा से खुदवाया जाएगा। किसानों को इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें