दियारा में चार मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाई
मुंगेर में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गंगा पार तारापुर दियारा में रात में छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने कई हथियार निर्माण उपकरण बरामद किए और एक कारीगर विनोद कुमार को...

मुंगेर। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गंगा पार तारापुर दियारा में देर रात छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण बरामद किये। पुलिस को देख हथियार निर्माण में जुटे कारीगर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर एक कारीगर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान हरिणमार थानाक्षेत्र के रेता गांव निवासी माधव सिंह का पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में गिरफ्तार कारीगर विनोद कुमार ने फरार हुए पांच हथियार तस्करों के नाम बताये। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण मामले में संलिप्त सभी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। कई उपकरण बरामद किए गए : छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 बेस मशीन, 1 ड्रील मशीन, 12 हेक्सा ब्लेड, 2 लकड़ी का बेंत तथा हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये हैं। गिरफ्तार हथियार कारीगर की निशानदेही पर पांच हथियार तस्करों की पहचान कर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि फरार हुए हथियार निर्माताओं की पहचान कर ली गई है। सबों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
गंडक नदी के किनारे अवैध हथियारों का किया जा रहा था निर्माण: पुलिस टीम जब गंडक नदी के किनारे पहुंची तो मक्का लगे खेत से पुलिस को आते देख कुछ लोग भागने लगे। पुलिस बल के जवानों ने भाग रहे सभी लोगों का पीछा किया। इस बीच पुलिस ने विनोद कुमार को पकड़ लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर पांच लोग डेंगी के सहारे गंडक नदी होकर भाग निकलने में सफल रहे। गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया गया है। पुलिस सभी की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुटी है।
हथियार निर्माण की सूचना पर रात में रैता बहियार में छापेमारी: सदर डीएसपी ने बताया कि मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली कि तारापुर दियारा में मिर्जापुर बरदह के कुछ तस्कर अवैध हथियार निर्माण में जुटे हैं। इसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मोटर वोट की सहायता से रात में ही तारापुर दियारा के रैता बहियार में पहुंच कर छापेमारी की। जिसमें पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी।
कोट: अवैध हथियार निर्माण की सूचना पर एसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गंगापार तारापुर दियारा में छापेमारी कर 4 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। मामले में एक हथियार निर्माता कारीगर को गिरफ्तार किया गया है। फरार पांच हथियार निर्माताओं की पहचान कर ली गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। -राजेश कुमार, सदर डीएसपी, मुंगेर।
कट्टा के साथ दो युवक धराए, एक फरार: मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने हथियार तस्करी की गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप गली में हथियार की खरीद-बिक्री करते 2 युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार युवक कोतवाली थानान्तर्गत शादीपुर निवासी अमन कुमार है। जबकि दूसरा विधि विरूद्ध किशोर है। इस दरम्यान पुलिस को देख हथियार खरीदने पहुंचा युवक फरार हो गया। हालांकि भागने के दौरान उसका मोबाइल वहीं गिर गया। जिसे जब्त कर मोबाइल धारक की पहचान में जुटी है। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्जकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। फरार खरीदार की पहचान की जा रही है।
सदर डीएसपी ने बताया कि कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को शुक्रवार की देर रात सूचना पर पुलिस शादीपुर बड़ी दुर्गास्थान पहुंची। जहां गली में तीन लोग आपस में लेन-देन करते दिखे। इस दौरान पुलिस को देख एक युवक भाग गया। जबकि दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अमन कुमार के पास से देसी पिस्तौल और दोनों युवक के पास से दो मोबाइल मिला। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फरार हुए युवक की पहचान में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।