ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरलॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्त

लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्त

खड़गपुर में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने में पुलिस-प्रशासन लगा है। चौक-चौराहों पर पुलिस ने बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को दंडित करने के साथ जागरूक भी कर रही है। शुक्रवार को डीएसपी पोलस्त कुमार के...

लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्त
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 11 Apr 2020 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

खड़गपुर में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने में पुलिस-प्रशासन लगा है। चौक-चौराहों पर पुलिस ने बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को दंडित करने के साथ जागरूक भी कर रही है। शुक्रवार को डीएसपी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गली-मोहल्ले में जाकर लोगों से घर में रहने की अपील की। साथ ही किराना दुकानदारों को ग्राहकों को सौदा देने के वक्त सोशल डिस्टेंस रखने की कड़ी हिदायत दी। डीएसपी पोलस्त कुमार ने बताया की लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने का प्रयास पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा जमुई जिले की सीमा गंगटा में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों की जांच पुलिस करा रही है। गश्ती में खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू सिंह, शामपुर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें