मारपीट की अलग-अलग घटना में 12 पर प्राथमिकी
हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग गांव में हुए मारपीट मामले में 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 20 Nov 2023 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें
हवेली खड़गपुर। हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग गांव में हुए मारपीट मामले में 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महकोला गांव निवासी ओमप्रकाश साहनी के पुत्र साहिल कुमार ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले को लेकर गांव के ही बाली कुमार बिंद, मिथुन कुमार, पिंटस कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार, सरस्वती देवी एवं सुनीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जबकि मुलुकटांड गांव निवासी शंभू मंडल की पत्नी बबिता देवी ने बेबी देवी, संगीता देवी, संजय कुमार, जोगिंदर मंडल, निलेश कुमार तथा परशुराम मंडल पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
