Police Arrests Goloo Kumar for Extortion and Firing in Munger रंगदारी-फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Arrests Goloo Kumar for Extortion and Firing in Munger

रंगदारी-फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

मुंगेर में जगदम्बा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने गोलू कुमार को गिरफ्तार किया। CCTV फुटेज के जरिए अपराधी की पहचान की गई और बाद में उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 29 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on
रंगदारी-फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

मुंगेर। कोतवाली थानान्तर्गत 2 नंबर गुमटी के समीप शुक्रवार की शाम जगदम्बा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर से 5 लाख रुपया रंगदारी मांगने व अपराधियों द्वारा फायरिंग मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी दो नंबर गुमटी निवासी गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग किए जाने का सत्यापन व अपराधी की पहचान के बाद पूरबसराय रेलवे स्टेशन के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक नामजद अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि रंगदारी व गोलीबारी मामले में जगदम्बा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर आदित्य कुमार ने कोतवाली थाना में 2 नामजद क्रमश: 2 नंबर गुमटी निवासी कारू और उसके भाई गोलू के विरूद्ध 5 लाख रुपया रंगदारी मांगने, नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से 3 राउंड फायरिंग किए जाने की लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें घटना को सही पाते हुए अपराधी की पहचान की गई। शनिवार की दोपहर पुलिस ने फायरिंग मामले में नामजद गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।