ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमुंगेर में पुलिस ने 171 बोतल शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

मुंगेर में पुलिस ने 171 बोतल शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

रविवार को शामपुर थाना के एसएचओ तथा खड़गपुर थाना द्वारा किये गये वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की...

मुंगेर में पुलिस ने 171 बोतल शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 24 Apr 2018 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को शामपुर थाना के एसएचओ तथा खड़गपुर थाना द्वारा किये गये वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गयी। हुंडई कार की डिक्की से 171 बोतल रॉयल स्टेग की बरामदगी की गयी। जो कुल मिलाकर 96 लीटर शराब है। मौके पर पुलिस ने चंदन नगर के विजय कुमार पासवान तथा नौवागढ़ी के धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जमालपुर के कार मालिक मो. सद्दाब को भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पता पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ। उसने बताया कि वह झारखण्ड से शराब लाकर मुंगेर के बरूण यादव, राजेश यादव तथा बादल यादव को देता है। ये लोग फिर शराब की बिक्री का कार्य करते हैं। इनकी निशानदेही पर संदलपुर में टॉवर के पास से 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। पकड़े गये अभ्युक्तों की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वरूण यादव तथा कासिम बाजार क्षेत्र के राजेश यादव एवं बादल यादव को गिरफ्तार किया गया। पुुलिस ने इस पूरे मामले में छह लोगोंे पर एफआईआर दर्ज की है। इसकी जानकारी पुलिस कप्तान आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में बाइक पर तीन लोगों द्वारा शराब ले जाया जा रहा था जिसे गिरफ्तार किया। 16 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया। इसमें कुंदन तांती, पंचम तांती तथा जगरनाथ तांती को गिरफ्तार किया गया। धरहरा के मानगढ़ थाना क्षेत्र से मोहन सिंह को कुल 40 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें