Police Arrest Thief During Vishw Shravan Mela at Jamalpur Station आरपीएफ के हत्थे चढ़ा बरियारपुर का शातिर चोर, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Arrest Thief During Vishw Shravan Mela at Jamalpur Station

आरपीएफ के हत्थे चढ़ा बरियारपुर का शातिर चोर, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद

जमालपुर में विश्व श्रावणी मेला के दौरान चोरों की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं। हाल ही में आरपीएफ ने बरियारपुर स्टेशन पर एक चोर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो चोरी की एंड्रायड मोबाइल और अन्य सामान बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 28 July 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ के हत्थे चढ़ा बरियारपुर का शातिर चोर, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद

जमालपुर। निज प्रतिनिधि विश्व श्रावणी मेला में इनदिनों चोर, उचक्के और बदमाशों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। दो दिन पूर्व पटना जंक्शन और भागलपुर पर मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी करते चोर यात्रियों और पुलिस के हत्थे चढ़ा था। अब जमालपुर भागलपुर रेलखंड के बीच बरियारपुर स्टेशन पर चोर गिरोह सक्रिय है। रविवार को आरपीएफ पुलिस ने बारियारपुर का एक शातिर चोर को सामान के साथ गिरफ्तार किया है। तथा रेल थाना जमालपुर को सुपुर्द कर दिया। इस बावत रेल थाना जमालपुर के प्रभारी एसएचओ निरंजन कुमार रजक ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल, बरियारपुर की पुलिस ने एक शातिर चोर बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी विनोद कुमार गुप्ता का पुत्र सुमित कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि बरियारपुर स्टेशन पर आरपीएफ के अनुपम कुमार की टीम गश्ती कर रही थी। इसी दौरान बरियारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 स्थित भागलपुर छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान युवक के पास से चोरी की दो एंड्रायड मोबाइल, सोने जैसा एक लॉकेट और दो ब्लेड बरामदगी की गयी। मोबाइल संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाया और ना ही ब्लेड क्यों रखा है इसकी जानकारी दी गयी। सघन पूछताछ की गयी तो पता चला कि बीते दो वर्षों से गिरफ्तार सुमित बरियारपुर सुल्तानगंज स्टेशन के मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी की घटना को ट्रेन व स्टेशनों पर देता चला आ रहा है। इधर, कांड संख्या 76/25 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।