ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरदवा विक्रेताओं की हड़ताल से मरीज हुए परेशान

दवा विक्रेताओं की हड़ताल से मरीज हुए परेशान

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को जिले में कुछेक दवा दुकानों को छोड़कर बांकी सभी दवा दुकानें बंद रहीं। इस कारण मुंगेर में हड़ताल का मिलाजुला असर रहा। हलांकि अध्यक्ष ललन ने देर...

दवा विक्रेताओं की हड़ताल से मरीज हुए परेशान
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 23 Jan 2020 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को जिले में कुछेक दवा दुकानों को छोड़कर बांकी सभी दवा दुकानें बंद रहीं। इस कारण मुंगेर में हड़ताल का मिलाजुला असर रहा। हलांकि अध्यक्ष ललन ने देर रात हड़ताल खत्म होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार से सभी दुकानें खुली रहेगी। वहीं दूसरी ओर ड्रग इंस्पेक्टर की अपील पर एसोसिएशन ने सदर अस्पताल के बाहर सभी दवा दुकानों को तथा सभी प्रखंडों में एक-एक दवा दुकानों को खुली रखने पर सहमति जतायी। शहर के बेकापुर, बड़ी बाजार, पूरबसराय, कौड़ा मैदान सहित अन्य स्थानों पर शाम तक एक भी दवा दुकान नहीं खुला। जिसके कारण कई लोग दवा खरीदने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आये। मालूम हो कि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की घोषणा के अनुसार 24 जनवरी तक सभी खुदरा तथा थोक दवा दुकानों को बंद रखी जायेंगी। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन की मांग है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी सात सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक इसी तरह से चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। हवेली खड़गपुर की दवा दुकानें बंद रही। तीन दिनों के हड़ताल के पहले दिन बुधवार को दवा के लिए मरीज परेशान रहे। मेडिकल स्टोर के बंद से अनभिज्ञ रहने के कारण लोग इधर-उधर भटकते दिखे। हवेली खड़गपुर में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से नगर क्षेत्र के आंबेडकर चौक के पास खुशी मेडिकल हॉल को इमरजेंसी के तहत खुले रखने पर सहमति दी। नगर व ग्रामीण क्षेत्र से जरूरतमंद लोग दवा के लिए यहां आते रहे। संघ के पदाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता ने बताया फार्मासिस्टों की कमी को पूरा करने के लिए अनुभव आधार पर होलसेल की तरह फार्मासिस्ट का दर्जा दे दिया जाए या कोई शार्ट टर्म कोर्स के माध्यम से अनुभव आधार पर फार्मासिस्ट बनाये जाएं। परन्तु सरकार दवा विक्रेताओं की मांग पर ध्यान नहीं दे रही। औषधि विभाग की तरफ से दवा व्यापारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जमालपुर में दवा दुकानदारों की हड़ताल से मरीज परेशान रहे। हालांकि इमरजेंसी सेवा की तहत एक दुकान खुले रहने से कुछ राहत रही। इधर स्टेशन चौक पर दवा दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार कर्ण ने कहा कि सरकार की तुगलकी फरमान के कारण सैकड़ों दुकानों का लाइसेंस अब तक रद्द हो चुका है। तारापुर में दवा की सभी दुकानें बंद रहीं। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने इमरजेंसी सेवा के तहत शहर के अग्रवाल मेडिकल को खुला रखने की घोषणा की थी। लेकिन यह मेडिकल दुकान भी बंद था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें