जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन तीन घंटें विलंब से खुली, यात्री हलकान
जमालपुर से साहिबगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 53416 शनिवार को तीन घंटे विलंब से खुली। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक को शिकायत की, जबकि अधिकारियों ने...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर से साहिबगंज जाने वाले प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन नंबर 53416 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर शनिवार को करीब अपने निर्धारित समय से तीन घंटें विलंब से खुली। इससे जमालपुर से भागलपुर जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में एक लिखित शिकायत कर ट्रेन का परिचालन समय पर चलाने की मांग की है। इस बावत आवेदक नयागांव निवासी अरूण कुमार ने बताया कि जमालपुर से सैकड़ों की संख्या में लोग भागलपुर और साहिबगंज सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ड्यूटी करने जाते हैं। सुबह 7 बजे जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन खुलती है। लेकिन बीते कुछ सप्ताह से ट्रेन विलंब से खुल रही है।
इधर, एसएस संजय कुमार ने बताया कि जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन की फिटनेस नहीं मिली थी। इसलिए सुबह 5 बजे से पूछताछ केंद्र से सूचना प्रसारित की जा रही थी कि ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं खुलेंगी। तथा ट्रेन की फिटनेस दस बजे मिलेंगी और रवाना की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




