ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरसिर्फ परदेस जाने वाले करा रहे हैं कोरोना जांच

सिर्फ परदेस जाने वाले करा रहे हैं कोरोना जांच

कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम के लिए जहां सूबे की सरकार ने प्रत्येक

सिर्फ परदेस जाने वाले करा रहे हैं कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 04 Apr 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम के लिए जहां सूबे की सरकार ने प्रत्येक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर कोरोना जांच शिविर लगाया है, वहीं होली पर्व समाप्ति के बाद परदेस जाने वाले यात्रियों की नित्यदिन कोरोना जांच की जा रही है।

मॉडल स्टेशन पर सुबह से रात्रि तक लंबी दूरी की ट्रेनों के समय शिविर लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना जांच कराके ही ट्रेन पर यात्री सवार हो सके, वहीं लौटने वाले भी इससे अछुता नहीं रहे। इस शिविर का लाभ जमालपुर, मुंगेर के यात्री ले रहे हैं। लेकिन दिल्ली, मुम्बई, पटना, कोलकाता, चेन्नई आदि शहरों से लौटने वाले यात्री बिना कोरोना जांच कराए ही घर पहुंच रहे हैं।

हालांकि स्टेशन पर तैनात टीटीई परदेस से लौटने वाले यात्रियों को कोरोना जांच कराने की सलाह देते हैं। फिर भी बिना कोरोना जांच कराए ही स्टेशन परिसर से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में शहर के विभिन्न वार्डो में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि शहर के दौलतपुर, केशोपुर सहित अन्य जगहों पर कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने माइक्रो कन्टेंमेंट जोन घोषित कर रखा है।

इन ट्रेनों के लौटने वाले यात्री नहीं करा रहे हैं कोरोना जांच : रात्रि पाली में ट्रेन नंबर 03484/83 एवं 03413/14 के यात्रियों की कोरोना जांच रात्रि करीब 1 बजे, सुबह में ट्रेन नंबर 03023 गया हावड़ा सुबह 5.35 बजे, ट्रेन नंबर 03071 हावड़ा जमालपुर सुपर सुबह 7.30 बजे, ट्रेन नंबर 02368 विक्रमशिला सुबह 6.50 बजे, ट्रेन नंबर 05098 जम्मतवी एक्सप्रेस सुबह 8.20 बजे तथा संध्या में ट्रेन नंबर 09147 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस शाम 5.17, ट्रेन नंबर 02336 लोकमान्य भागलपुर एक्सप्रेस शाम 4.36 बजे पददेस से लौटने वाले यात्री कोरोना जांच कराए बिना ही स्टेशन से घर पहुंच रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें