‘प्रथम भक्ति संतों का संगत संतों की वाणी का श्रवण करें
जमालपुर प्रखंड के नयारामनगर गांव में एक दिवसीय बहु क्षेत्रीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। संतों ने प्रवचन किया और जीवन में संतों की संगत के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

जमालपुर। जमालपुर प्रखंड के नयारामनगर गांव में शनिवार को एक दिवसीय बहु क्षेत्रीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी हृदय नारायण बाबा, स्वामी रामदाहीन बाबा, स्वामी कौशल आनंद बाबा ने प्रवचन किया। संचालन सत्संगी प्रताप मंडल एवं राजन कुमार चौरसिया ने किया। स्वामी नरेंद्र बाबा ने कहा कि संतों का संगत ही मानव का प्रथम भक्ति होती है। इसलिए संतों व सदगुरूओं की वाणी को श्रवण करें, इससे जीवन सफल हो जाएंगे। मौके पर प्रमोद यादव, रामरूप यादव, राजन कुमार चौरसिया, विजय गुप्ता, परशुराम चौरसिया, रामचंद्र मंडल, अनिल कुमार उर्फ पप्पू, प्रताप मंडल, कौशल कुमार, चुनचुन पंडित,, सीताराम, ओमप्रकाश गुप्ता, संजय पंडित, मदनलाल मंडल, चंद्रिका कुमार, कृष्णा देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, द्रोपदी देवी, चंपा देवी, प्रमिला देवी, उमा देवी, लाल परी देवी, मंजू देवी सहित काफी संख्या में अन्य सत्संगी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।