आठवें दिन दिन पीजी सेमेस्टर-2 में 1095 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
सीसी -7 पेपर की परीक्षा मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 24 जुलाई से पीजी सेमेस्टर-2, सत्र- 2023-25, परीक्षा 2024 ली जा रही...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।
मुंगेर विश्वविद्यालय में 24 जुलाई से पीजी सेमेस्टर-2, सत्र- 2023-25, परीक्षा 2024 ली जा रही है। जिसमें परीक्षा के आठवें दिन शुक्रवार को ग्रुप सी तथा ग्रुप डी के सीसी-8 पेपर की परीक्षा ली गई। परीक्षा के प्रथम पाली में 990 व द्वितीय पाली 105 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जिसके तहत प्रथम पाली में ग्रुप सी में कुल 1029 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी थी। पर परीक्षा में 990 छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुए। इस पाली में 39 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
इसी तरह दूसरी पाली में ग्रुप डी के सीसी -8 पेपर की परीक्षा ली गई। इस पाली में कुल 112 छात्र- छात्राओं को परीक्षा देनी थी। जिसमें से 105 छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा दी। वहीं 07 छात्र-छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 को लेकर विश्वविद्यालय ने तीन परीक्षा केन्द्र क्रमशः जेआरएस कॉलेज जमालपुर , एसके कॉलेज लोहंडा तथा बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कालेज खगड़िया को परीक्षा केन्द्र बनाया है । जहां शुक्रवार को आठवें दिन की परीक्षा ली गई। आठवें दिन प्रथम पाली में ग्रुप सी तथा द्वितीय पाली में ग्रुप डी की परीक्षा ली गई। परीक्षा तीनों केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त ली गई। शनिवार ग्रुप ए तथा ग्रुप बी के पेपर -9 से संबंधित विषयों की परीक्षा ली जाएगी।