ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरसमारोह में अधिकारियों का आत्मविश्वास झलका

समारोह में अधिकारियों का आत्मविश्वास झलका

चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक, मन में नई पारी में खुद को साबित करने के उत्साह के साथ आईआरएसएमई 2017 बैच के करीब 54 प्रोबेशनर अधिकारियों ने विदायी ली। प्रोबेशनर अधिकारियों ने भावुकता भरे शब्दों के साथ...

समारोह में अधिकारियों का आत्मविश्वास झलका
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 25 Jan 2020 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक, मन में नई पारी में खुद को साबित करने के उत्साह के साथ आईआरएसएमई 2017 बैच के करीब 54 प्रोबेशनर अधिकारियों ने विदायी ली। प्रोबेशनर अधिकारियों ने भावुकता भरे शब्दों के साथ 18 माह तक धैर्यपूर्वक प्रशिक्षण के अनुभव को साझा किया।

देश की लाइफ लाइन भारतीय रेल है। रेलवे जहां देश की आर्थिक रीढ़ है, वहीं भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी), जमालपुर भारतीय रेल की जान है। इरिमी की बदौलत ही आज भारतीय रेल का अस्तित्व देश व दुनिया में बरकरार है। यह बातें इरिमी के निदेशक एसके याग्निक ने शुक्रवार को इरिमी के नए प्रेक्षागृह (इंजननुमा आधुनिक भवन) में शुक्रवार को आयोजित भारतीय इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई) 2017 के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। यहां आईआरएसएमई 2017 बैच के करीब 54 प्रोबेशनर अधिकारियों का 18 माह का कोर्स पूरा होने पर पासिंग ऑउट समारोह भव्यता के साथ आयोजित हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक के साथ वरिष्ठ आचार्य एमके राय, कारखाना कार्मिक पदाधिकारी विनोबा राकेश, कारखाना लेखाधिकारी सरोज कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन ऋृषिकेश ने किया। इधर, 2017 बैच के सुमित कुमार गुप्ता व प्रियंक तुरकर ने अपने बैच के 18 माह ज्ञान और अनुभव साझा किया।

अधिकारी हुए सम्मानित : अभिषेक, अभिषेक दूबे, अभिषेक राही, अचरज गुप्ता, अहिर राकेश, आकाश, अमित, अंकन गुप्ता, अशोक, भारत, प्रदीप, मनीष, मानू, मेधाने राहुल, मितेश, मुकेश कुमार, नमोनारायण, नरेंद्र, नवीन, नवीन यादव, नितिन, पियुष, प्रमोद, ध्रूव, दिवाकर, दिव्या, दिव्यांशु, हनुमन, हरि, हिमांशु, प्रभात, जितेंद्र, कंचन, दिगविजय, लवलीत, महेश, प्रियंाक, राम अंशुकुमार, रवि, ऋृषि, रुपक, सचिन, संजीव, सौमित्रा, सुमित, सुशांत, उदित, विशाल, रितिका, रितू राज, उमाकांत, निखिल, तिटरे प्रतिक शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें