नोट-सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा में जोड़ें
धान की मूल प्रस्तावना में छेड़छाड़ का प्रयास करने के विरोध में रविवार को ऑल इंडिया रिवॉल्यूशनरी फोरम द्वारा समाजसेवी मुन्ना अनवर के आवास पर एक...

मुंगेर। संसद के अंदर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा गाली गलौज करने और संविधान की मूल प्रस्तावना में छेड़छाड़ का प्रयास करने के विरोध में रविवार को ऑल इंडिया रिवॉल्यूशनरी फोरम द्वारा समाजसेवी मुन्ना अनवर के आवास पर एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। संचालन करते हुए समाजसेवी सह फोरम के सह संयोजक फर्रह शकेब ने कहा ये प्रतिरोध बहुत आवश्यक है ताकि आपके जिंदा होने का प्रमाण मिलता रहे। अध्यक्षता करते हुए कपिल देव दास ने कहा के मुसलमानों की आड़ में वास्तविक निशाना दलित और ओबीसी समाज है ये बात दलितों और पिछड़ों को समझना होगा। मुख्य अतिथि खालीद सैफुल्लाह ने कहा के हमें निरंतर आंदोलन करते रहना पड़ेगा क्योंकि देश के सामने एक बहुत गंभीर चुनौती खड़ी हो चुकी है।
