ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर सीएसपी में दो बार चोरी होने के बाद भी प्राथमिकी नहीं

सीएसपी में दो बार चोरी होने के बाद भी प्राथमिकी नहीं

बरियारपुर | निज संवाददाता चोरी की दो-दो बार घटना होने के बाद भी हरिनमार


सीएसपी में दो बार चोरी होने के बाद भी प्राथमिकी नहीं
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 25 Dec 2020 03:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बरियारपुर | निज संवाददाता

चोरी की दो-दो बार घटना होने के बाद भी हरिनमार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का एक मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सीएसपी संचालक सुभाष कुमार पटेल ने डीआईजी को आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की है।

आवेदक सुभाष कुमार पटेल ने डीआईजी से शिकायत किया है कि हरिनमार थाना क्षेत्र में डुमरिया गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कल्याणपुर के द्वारा सीएसपी खोला है। सीएसपी में दो बार चोरी हुई।

हरिनमार पुलिस स्व. शिकायत भी किया, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। गत 10 दिसम्बर को सीएसपी में चोरी की घटना घटी। लगभग 161380 रुपये का सामान सहित नगद राशि चोरी कर ली गयी। शिकायत करने पर कोई कारवाई नहीं हुई। फिर 22 दिसंबर को पुन: सीएसपी में चोरी हुई। जिसमें लैपटॉप, करीब 94 हजार रुपये की चोरी की गयी।

चोर का सीसीटीवी में फुटेज भी आ गया है। चोर को हर कोई पहचान रहा है। घटना की शिकायत हरिनमार थाना में की गयी, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई है। आवेदक ने घटना की जांच कर उचित कारवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें