नये साल में सभी पंचायतों में उपलब्ध रहेगा सुसज्जित खेल मैदान
जिले का बढ़ाया मान मुंगेर, निज प्रतिनिधि। नये साल में जिले के सभी पंचायत में सुसज्जित खेल मैदान उपलब्ध रहेगा। खेल मैदान में कई तरह के खेल की व्यवस्था

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। नये साल में जिले के सभी पंचायत में सुसज्जित खेल मैदान उपलब्ध रहेगा। खेल मैदान में कई तरह के खेल की व्यवस्था रहेगी। मनरेगा मद से पंचायतों में सुसज्जित खेल मैदान बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 64 पंचायतों में खेल मैदान को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जबकि जिले के खिलाड़ियों के लिये साल 2024 यादगार रहेगा। 2024 में जिले को जहां राज्य स्तरीय विद्यालय योग प्रतियोगिता कराने का अवसर मिला तो वहीं जिल स्थापना दिवस पर फूल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कर मुंगेर जिला खेल के मामले में देश भर में एक नई पहचान बनाने का काम किया है। जिला प्रशासन राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर जिले में खेल को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है। खिलाड़ियों को अपनी पंचायतों में सुंदर व साधनयुक्त मैदान उपलब्ध कराने के लिये सदर, हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर में खेल मैदान को सुरक्षित करने के लिये घेराबंदी कराने का कार्य मनरेगा मद से किया गया। इसके साथ ही जिले के 64 पंचायतों की मैदान को बेहतर बनाने के लिये प्रशासनिक स्वीकृति दिलाई गई है। जिसमें कई मैदान के जिर्णोद्धार का काम संपन्न भी हो गया है।
------
खिलाड़ियों के लिये सभी 96 पंचायतों में बनेगा सुंदर खेल मैदान:
खिलाड़ियों के लिये सभी 96 पंचायतों में खेल मैदान के जिर्णोद्धार किये जाने की योजना पर तेजी से कार्य कार्य चल रहा है। प्रशासन की ओर से मध्य विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मैदान के जीर्णोद्धार को लेकर अनुरोध पत्र भेजने को कहा गया था। अब तक 64 पंचायतों से खेल मैदान के जिर्णोद्धार को लेकर प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। खेल मैदान के लिए मनरेगा से प्राक्कलन बनकर तैयार हो गया है। अन्य पंचायत से भी मैदान के जिर्णोद्धार को लेकर प्रस्ताव कुछ दिनों में प्राप्त होने की संभावना है।
-------
तीन प्रखंड के कई मैदान को मनरेगा से बनाया गया है बेहतर:
जिले के तीन प्रखंड मुंगेर सदर,खड़गपुर तथा टेटिया बंबर में कई खेल मैदान को मनरेगा मद से घेराबंदी के साथ ही उसे सुंदर बनाया गया है। संग्रामपुर में भी खेल मैदान को बेहतर बनाने का कार्य चल रहा है। जबकि अन्य पंचायतों के लिये दो से तीन दिनों में मैदान सौंदर्यीकरण पूर्ण हो जायेगा।
--------
मैदान घेराबंदी के बाद बनाया जायेगा मैदान में स्टैंड:
मैदान की घेराबंदी, रंग रोगन आदि का कार्य पूर्ण होने के बाद दूसरे लॉट में मैदान में स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। स्टैंड का निर्माण कराये जाने के बाद खिलाड़ियों को साइकिल, मोटरसाइकिल रखने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही मैदान की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा। जिससे कि मैदान देखने में सुंदर लगे। पंचायत स्तर पर खेल मैदान होने से खेल का आयोजन सही तरीके से चलाया जा सके, इसके लिए यूथ क्लब या इसी तरह के खेल कमेटी का गठन किया जाएगा। खेल मैदान इस तरह बनाया जाएगा, जिसमें सभी प्रमुख खेल जैसे- फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी लॉग जंप, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल आदि खेल हो सकेगा।
------
पहले फेज में खेल का मैदान बनाये जाने का कार्य चल रहा है:
96 पंचायतों में अब तक 64 पंचायतों में मनरेगा से मैदान के जिर्णोद्धार के लिये प्राकलन तैयार किया गया है। जबकि कई मैदानों की घेराबंदी सहित रंग-रोगन का काम पूर्ण हो गया है। फेज-टू में मैदान के अंदर स्टेंड सहित पौधरोपण का कार्य किया जायेगा। सरकार खेल के विकास को लेकर प्रयत्नशील है। इसके तहत जिले में पूर्ण रूप से खेल का माहौल तैयार करने का कार्य चल रहा है। नये साल में खिलाड़ियों को अपने ही पंचायत के मैदान में कई तरह के खेल में भाग लेने का मौका मिलेगा।
अजीत कुमार सिंह, डीडीसी मुंगेर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।