नए साल से खड़गपुर के ईएनटी सदर अस्पताल में दो दिन करेंगे ओपीडी
मुंगेर के सदर अस्पताल में नए साल से ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. रजनीश रंजन की नियुक्ति की गई है। 2019 से अस्पताल में ईएनटी चिकित्सक नहीं थे, जिससे मरीजों को प्राइवेट इलाज कराना पड़ता था। अब वे सप्ताह में...

मुंगेर, निज संवाददाता । नए साल से सदर अस्पताल में मरीजों को ईएनटी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की सुविधा भी मिलने लगेगी। बता दें कि वर्ष 2019 से सदर अस्पताल में ईएनटी चिकित्सक नहीं रहने के कारण कान, नाक के मरीजों को प्राइवेट में इलाज कराना पड़ता था। मुख्यालय की ओर से हवेली खड़गपुर में ईएनटी चिकित्सक डा. रजनीश रंजन को नियुक्त किया है। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि ईएनटी चिकित्सक डा.रजनीश रंजन को सदर अस्पताल में सप्ताह में 2 दिन ओपीडी ड्यूटी करने का आग्रह किया गया है। ताकि मरीजों का उपचार सदर अस्पताल में हो सके। चिकित्सक ने सदर अस्पताल में ओपीडी करने पर सहमति भी जता दी है। अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण कुमार को जनवरी माह से ईएनटी चिकित्सक का सप्ताह में दो दिन ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।