सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन उदघाटन जल्द, तैयारी शुरू
बरियारपुर में करीब सात करोड़ की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन जल्द ही उद्घाटन होने वाला है। 30 बेड की सुविधा और बेहतर चिकित्सा सेवाओं के साथ यह केंद्र क्षेत्र के लोगों के लिए...

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में करीब सात करोड़ की लागत से बनकर तैयार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के उदघाटन जल्द हो सकता है। तैयारी शुरू हो गई है। आधिकारिक रूप से तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक सप्ताह के अंदर उद्घाटन होने की चर्चा है। हेलीपेड बनाने के लिए जगह भी चिन्हित किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण पिछले दिनों डीएम निखिल धनराज कर चुके हैं। बीडीओ श्वेता कुमारी ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का उदघाटन की तैयारी चल रही है। अभी उदघाटन की तिथि निर्धारित नहीं है। हेलीपेड बनाने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है।
पीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि नए भवन के उदघाटन की तैयारी चल रही है। जल्द उदघाटन होने की संभावना है। नए भवन में रोगियों को मिलेगा बेहतर सुविधा: नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन स्वास्थ्य विभाग को 24 अप्रैल को ही हैंडओवर कर दिया गया है। लेकिन अब तक उदघाटन के इंतजार में चालू नहीं हो पाया है। नतीजतन इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मुंगेर या भागलपुर जाना पड़ता है। नए भवन में सीएचसी चालू हो जाने से बरियारपुर के लोगों को इलाज कराने काफी सुविधा होगी। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण का कार्य 22 सितम्बर 2022 को शुरू हुआ था। 30 बेड का बना है अस्पताल: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चार मंजिला है। इस अस्पताल में 30 बेड की सुविधा रहेगी। बीमार तथा दुर्घटनाग्रस्त 30 रोगियों को भर्ती करने की सुविधा होगी। प्रसव पीड़ित महिलाओं के लिए प्रसव के लिए बेहतर सुविधा होगी। इस अस्पताल में रोगियों का इलाज के लिए कम से कम 10 डॉक्टर तथा 2 महिला डॉक्टर भी रहेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू होने से ओपीडी सुविधा के अलावा रोगियों को बैठने और इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। अस्पताल में एक्स-रे सहित सभी तरह के जांच की सुविधा मिलेगी। बोले विधायक बरियारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का उदघाटन जल्द होगा। नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। लेकिन तैयारी चल रही है। राज्य सरकार के प्रयास से सीएचसी का नया भवन बन पाया है। बरियारपुर के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। प्रणव यादव, विधायक, मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




