नए साल में जिलेवासियों को मिलेगा 100 शैय्या वाले अत्याधुनिक अस्पताल का तोहफा: डीएम
मुंगेर में मंगलवार को तीन बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने किया। यह एंबुलेंस मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मुहैया कराई गई हैं। डायल 102 के माध्यम से...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से मुंगेर जिले को आवंटित किए गये तीन बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मंगलवार को कलेक्ट्रेट से डीएमअवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मुंगेर जिले को मरीजों के सुविधा के लिये तीन नए बेसिक लाइफ सपार्ट एंबुलेंस आवंटित किए गए हैं, जिसे आज हरी झंडी दिखा कर सदर अस्पताल, धरहरा तथा संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। डायल 102 के माध्यम से मरीज तथा उनके परिजन इस एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इस एंबुलेंस में गंभीर अवस्था में रेफर किए गए मरीजों को बेसिक लाइफ सपोर्ट संबंधित सभी उपयोगी सुविधाएं मुहैया करायी गयी है, जिससे गंभीर मरीजों को रेफर होने के दौरान काफी लाभ मिलेगा। डायल 102 से यह एंबुलेंस नि:शुल्क उपलब्ध होगी। लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा।
डीएम ने कहा कि नव वर्ष 2025 में जिलेवासियों को 100 शैय्या बेड वाली अत्याधुनिक अस्पताल का भी तोहफा मिलने जा रहा है, जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अन्य लाभ भी मिलेंगे। अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जल्द ही यह आम जन के सेवार्थ उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।