
बच्चों को कृमि की दवा खिला कर हुआ राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ
संक्षेप: मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बैद्यनाथ बालिक उच्च विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में 19 वर्ष तक की सभी छात्राओं को अल्बेंडाजोल की दवा दी गई।...
मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को बैद्यनाथ बालिक उच्च विद्यालय सभागार में बच्चियों को कृमि की दवा खिलाकर किया गया। इससे पहले राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अमिताभ कुमार सिन्हा और डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज, यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार मौजूद थे। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनत 19 वर्ष तक की सभी छात्राओं को कृमि की दवा अल्बेंडाजोल खिलायी गई। डीपीएम ने बताया कि जिले में 1 से 19 वर्ष के 8.09 लाख बच्चों को कृमि की दवा खिलाया जाना है।

जिले के 1534 आंगनबांडी केंद्र पर 5 लाख 10 हजार 494 बच्चों, 1146 सरकार विद्यालय तथा 153 निजी विद्यालयों में 2 लाख 98 हजार 528 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाया जाना है। मंगलवार को दवा खाने से वंचित बच्चों को माप अप दिवस 19 सितंबर को कृमि की दवा खिलाई जाएगी। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने कृमि से बचाव के लिए सभी बच्चों को दवा का सेवन करने की सलाह दी। बाद में डीपीएम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार 17 सितम्बर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में किशोरियों व महिलाओं के सभी प्रकार की जांच की जाएगी। सभी छात्राएं अपने और परिवार तथा आसपास की महिलाओं का जांच स्वास्थ्य संस्थान में अवश्य कराएं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




