धर्मस्थली का नप टैक्स होगा माफ: मुख्य पार्षद
जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर के विभिन्न धर्मालंबियों के लिए एक अच्छी खबर...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि
लौहनगरी जमालपुर के विभिन्न धर्मालंबियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब नगर परिषद जमालपुर प्राशासन द्वारा विभिन्न धर्मस्थली का टैक्स अप्रैल माह से माफ किया जाएगा। यह घोषणा नगर परिषद जमालपुर की मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने रविवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह पर अध्यक्षता करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जमालपुर सर्वधर्म सम्भाव का प्रतीक है।
इसलिए विभिन्न धर्मगुरुओं की मांग थी कि मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च जैसे पवित्र धर्मस्थली पर लगने वाले नगर परिषद टैक्स माफ कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि होली त्योहार की समाप्ति के बाद इसी माह नप की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक औन नप की मासिक बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मुख्य एजेंडा धर्मस्थली का नप टैक्स माफ रहेगा। जिसपर सर्वसम्मति से सहमति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। हालांकि मार्च तक का टैक्स लिया जाएगा, लेकिन अप्रैल से टैक्स फ्री की सुविधा दी जाएगी।
