ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमुंविवि ने दोबारा जारी किया पार्ट थ्री का अंकपत्र

मुंविवि ने दोबारा जारी किया पार्ट थ्री का अंकपत्र

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट 3...

मुंविवि ने दोबारा जारी किया पार्ट थ्री का अंकपत्र
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 12 Jul 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।

मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट 3 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के अंकपत्र को ठीक कर इसे दोबारा जारी कर दिया है। जिसके साथ परीक्षा विभाग ने इस सत्र के पार्ट 1 व 2 का अंकपत्र भी जारी किया है। जिसे मंगलवार से विद्यार्थी पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा जारी पार्ट 3 के अंकपत्र को एमयू मुख्यालय में जमा कर वहां से पार्ट 3 के साथ पार्ट 1 व 2 का अंकपत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। इसे लेकर परीक्षा विभाग ने सोमवार को देर शाम अधिसूचना भी जारी कर दी है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि विश्वविद्यालय पूर्व में सत्र 2018-22 स्नातक पार्ट 3 का अंकपत्र जारी किया था। लेकिन उसमें कुछ त्रुटियां होने के कारण उसे वापस ले लिया गया। हालांकि इस दौरान कुछ विद्यार्थी अपना पार्ट 3 का अंकपत्र प्राप्त कर चुके थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा विभाग ने अंकपत्र की त्रुटियों को ठीक कर लिया है। साथ ही अब पार्ट 3 के अंकपत्र के साथ विद्यार्थियों को पार्ट 1 व 2 का अंकपत्र भी दिया जाएगा। जिसके प्रिंटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। मंगलवार 12 जुलाई से इस सत्र के विद्यार्थी विश्वविद्यालय मुख्यालय से अपना पार्ट 1, 2 और 3 का अंकपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को पूर्व में जारी किए गए पार्ट 3 के अंकपत्र को लाना होगा। जिसके बाद उन्हें तीनों साल का नया अंकपत्र दे दिया जाएगा। जबकि वैसे विद्यार्थी जिसने पूर्व में पार्ट 3 का अंकपत्र महाविद्यालय से प्राप्त नहीं किया था, वे भी विश्वविद्यालय मुख्यालय से अपने तीनों साल का अंकपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें