सशक्त स्थायी समिति की बैठक में ब्लीचिंग व चूना खरीदारी का निर्णय
मुंगेर नगर निगम कार्यालय में महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में ब्लीचिंग, चुना खरीदने और सफाई वाहनों के उपकरणों की खरीद पर निर्णय लिए गए। नंदकुमार पार्क में फल रखने...

मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम कार्यालय परिसर में गुरुवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित और समिति सदस्यों की मौजूदगी ब्लीचिंग व चुना खरीदने, खराब पड़े सफाई वाहनों के उपकरण खरीदने, नगर निगम के चुतर्थवर्गीय कर्मियों को वर्दी भत्त्ता देने सहित अन्य निर्णय लिए गए। बैठक का संचालन करते हुए सशक्त समिति के सदस्य सुजीत पोद्दार ने ब्लीचिंग एवं चुना की खरीदारी का प्रस्ताव रखा। चर्चा के पश्चात सबसे कम कीमत पर इसकी आपूर्ति करने वाली एजेंसी को आपूर्ति का आदेश देने का निर्णय लिया गया। ब्लीचिंग पाउंडर 38.50 रुपए प्रति किलो, चुना 19 रुपए किलो तथा फिटकिरी 24 रुपए किलो की दर पर आपूर्ति करने के लिए एजेंसी का चयन किया गया।
दुर्गा पूजा के दौरान विसर्जन मार्ग में लाइटिंग एवं गंगा घाट पर बेरिकेडिंग के लिए संवेदक का चयन अधीक्षण अभियंता की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सका। अगली बैठक में इस पर विचार का निर्णय लिया गया। शहर के मध्य स्थित नंदकुमार पार्क में फल रखने के लिए एक व्यक्ति द्वारा मांगी गई अनुमति को समिति सदस्यों ने खारिज करते हुए पार्क को बेहतर बनाने पर सहमति जताई। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सुजीत पोद्दार, हीरो यादव, कृष्ण कुमार चंद्र बाबुल, सरस्वती देवी, इशरत प्रवीण, राजनंदनी देवी, सिटी मैनेजर एहतेशाम हुसैन, टैक्स दारोगा धीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




