किला परिसर में अतिक्रमण पर निगम प्रशासन का चला डंडा
मुंगेर में रविवार को नगर निगम प्रशासन ने किला परिसर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। स्थाई और अस्थाई दुकानदारों के सामान को जब्त किया गया और उन्हें अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। इस...

मुंगेर, नगर संवाददाता। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को शहर के किला परिसर में दर्जनों स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम प्रशासन का डंडा चला, सड़क के दोनों और स्थाई तथा अस्थाई दुकानदारों के सामान को जब्त करने के साथ उन्हें अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक के निर्देश पर स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी और पिंटू के नेतृत्व में निगम के दर्जनों पदाधिकारीयों और सुरक्षा बलों ने यह अभियान चलाया जो की किला के मुख्य गेट से लेकर एसडीओ कार्यालय अंबेडकर चौक होते हुए एसपी कार्यालय कोर्ट परिसर तक चला। जेसीबी और ट्रैक्टर से कई दुकानों को ध्वस्त करने के साथ ही सामानों को जब्त कर नगर निगम प्रशासन अपने साथ ले गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा। कुछ दुकानदार तो अपने से सामानों को हटाने में व्यस्त दिखे, तो कुछ दुकानदारों के ऊपर निगम प्रशासन कार्रवाई करते हुए सामानों को जब्त कर लिया। इससे पूर्व अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की तरफ से माइकिंग भी करायी गयी थी। लेकिन अतिक्रमणकारियों के ऊपर इसका कुछ खासा असर नहीं होते देख अतिक्रमण हटाने की कवायद अब तेज कर दी गई । इसको लेकर रविवार को किला परिसर से नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई । इसके बाद बाजार की सड़कों पर अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
---------------------------------------
कहते हैं अधिकारी :-
इस संबंध में प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने कहा रविवार को किला परिसर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। जिसमें कुछ सामानों को जब्त करने के साथ दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई है। पूरी कार्रवाई में जुर्माने की राशि नहीं वसूल की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।